रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्लैट्स की इस साल की वैश्विक सूची में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को पछाड़ते हुए भारतीय ऊर्जा कंपनियों के बीच दोबारा शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। वर्ष 2015 प्लैट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग में कुल मिलाकर 14 भारतीय ऊर्जा कंपनियों ने जगह बनाई है।
2. BRICS nations Brazil, Russia, India, China and South Africa signed Moscow Declaration for co-investment of resources for supporting multilateral Research and Development (R&D) Projects in mutually agreed areas. The Moscow Declaration was signed during the third meeting of the BRICS Ministers for Science, Technology and Innovation that was held in Moscow, Russia. Indian delegation to this meeting was led by Dr. Harsh Vardhan, Union Minister for Science and Technology and Earth Sciences.
ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने परस्पर सहमति वाले क्षेत्रों में बहुपक्षीय अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) परियोजनाओं के समर्थन के लिए संसाधनों के सह-निवेश हेतु मास्को घोषणा पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के लिए आयोजित ब्रिक्स मंत्रियों की तीसरी बैठक में मास्को घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए।
3. The government has cleared a proposal to re-employ senior IPS officer Sharad Kumar as Chief of National Investigating Agency (NIA) for a period of one year after he retires on 31st October 2015 on the post of Director General.
सरकार ने 31 अक्टूबर 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शरद कुमार का राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के रूप में कार्यकाल एक साल और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
4. Union Government nominated Economic Affairs Secretary Shaktikanta Das as a Director to the Central Board of Directors of the Reserve Bank of India (RBI). The nomination of Das is effective from 30 October 2015 and until further orders.
केंद्र सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल में एक निर्देशक के रूप में नामित किया। उनका नामांकन 30 अक्टूबर 2015 से शुरु हो गया और अगले आदेश तक प्रभावी है।
5. Nepal Oil Corporation (NOC) signed an agreement with China National United Fuel Corporation (CNUFC) in Beijing for supply of petroleum products from China so as to counter shortages caused by the blockade of land routes from India due to unrest over the new constitution. With the signing of this agreement India lost its decades old status as the sole supplier of fuel commodities to Nepal.
नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन (एनओसी) ने चाइना नेशनल यूनाइटेड फ्यूल कॉरपोरेशन (सीएनयूएफसी) के साथ बीजिंग में चीन से पेट्रोलियम तेलों की आपूर्ति करने का समझौता किया है। यह समझौता इसलिए किया गया है ताकि देश के नए संविधान के तहत शुरू हुए मधेशी आंदोलन के कारण भारत के रास्ते बंद हुई आपूर्ति के चलते देश में तेल की कमी की समस्या से निपटा जा सके। इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ भारत ने नेपाल के लिए ईंधन की वस्तुओं के एकमात्र सप्लायर के रूप में अपने दशकों पुराने दर्जे को खो दिया है।
6. World’s largest data center company NTT Communications (Japan) opened India’s largest data center in Mumbai. NTT Communications is world’s largest data center company having its data centers all across the globe. This Mumbai data center (ninth data center of the company) is dubbed DC5 and have a floor space of 3,00,000 square feet.
विश्व की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कम्पनी एनटीटी कम्यूनिकेशन्स (जापान) ने देश के अब तक के सबसे बड़े डेटा सेंटर को मुम्बई में शुरू किया है। एनटीटी कम्यूनिकेशन्स वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कम्पनी है तथा इसके डेटा सेंटर पूरे विश्व में फैले हैं। डीसी5 नामक यह मुम्बई डेटा सेंटर (कंपनी का नौवाँ डेटा सेंटर) 3 लाख वर्ग फुट की फ्लोर स्पेस में बनाया गया है।
7. John Pombe Magufuli, the ruling Chama Cha Mapinduzi (CCM) party’s candidate, with 58.46 percent of votes won Presidential elections of Tanzania. Magufuli’s closest rival Edward Lowassa of Chadema party won 39.9 percent votes in total.
सत्तारूढ़ चामा चा मपिंदुजीस पार्टी के उम्मीदवार जॉन पोंबे मगुफूली ने 58.46 प्रतिशत मतों के साथ तंजानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता। मगुफूली के करीबी प्रतिद्वंद्वी चदेमा पार्टी के एडवर्ड लोवेसा को कुल 39.9 प्रतिशत वोट मिले।
8. Former Benetton India MD Sanjeev Mohanty was appointed as Chief Executive Officer (CEO) and Managing Director (MD) of fashion focused e-commerce portal Jabong. He will take over the post with effect from December 2015.
पूर्व बेनेटन इंडिया के एमडी संजीव मोहंती को फैशन पर केंद्रित ई-कॉमर्स पोर्टल जबॉन्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया। वह दिसंबर 2015 के प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
9. American Simone Biles won a record third straight world all-around title at the Gymnastics World Championships in Glasgow. Her compatriot Gabrielle Douglas, the reigning Olympic gold medalist, took silver and Larisa Andreea Iordache of Romania won bronze.
अमेरिका की सिमोने बाइल्स ने ग्लासगो में विश्व जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में लगातार तीसरी बार विश्व ऑल-अराउंड खिताब अपने नाम किया। सिमोने ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता गेबरियल डगलस को रजत और रोमानिया की लारिसा एंड्रिया इओरडाके को कांस्य पदक हासिल हुआ।
10. Eminent scientist P.M. Bhargava became the first scientist of country who announced to return his Padma Bhushan award to protest against “the central government’s attack on rationalism, reasoning and science”. Pushpa Mitra Bhargava is a noted biologist of India. He is known for establishing the Hyderabad-based Centre for Cellular and Molecular Biology (CCMB) in 1977.
प्रमुख वैज्ञानिक पी.एम. भार्गव देश के पहले वैज्ञानिक बन गये हैं जिन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा कथित तौर पर देश में सायित्यकारों, वैज्ञानिकों तथा वैज्ञानिक सोच रखने वालों पर नियंत्रण लगाने की मुहिम का विरोध करते हुए अपना पद्म भूषण सम्मान सरकार को लौटाने की घोषणा की। पुष्प मित्र भार्गव देश के प्रमुख जीव-विज्ञानी हैं। उन्हें वर्ष 1977 में हैदराबाद में सेण्टर फॉर सेल्यूलर एण्ड मॉलीक्यूलर बायलॉजी की स्थापना करने का श्रेय दिया जाता है।
11. N.V. Srinivasan, Managing Partner, NIVS & Associates, Chennai was elected as Regional President of Indo-American Chamber of Commerce (IACC) (South India) for 2015-16.
एन.वी. श्रीनिवासन, मैनेजिंग पार्टनर, एनआईवीएस एंड एसोसिएट्स, चेन्नई को 2015-16 के लिए इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) (दक्षिण भारत) के क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया
Source:http://www.sarkarinaukrisarch.in/top-current-affairs-02-november-2015/
Source:http://www.sarkarinaukrisarch.in/top-current-affairs-02-november-2015/
No comments:
Post a Comment